कन्हैया लाल के लिए न्याय मांगने उतरा पूरा सनातन धर्म, आरोपी को कड़ी सजा देने की करी मांग लेकिन…

थोड़े दिन पहले उदयपुर में कन्हिया लाल की बे रहमी से हत्या की ग्यी थी और उसके बाद राजाकरण में भी इसका बड़ा असर पड़ा था। नुपुर शर्मा के समर्थन व कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर में रैली निकाली। कन्हैया को न्याय दो के नारे लगाए। राष्ट्र रक्षा समिति के आह्वान पर रामलीला मैदान से शुरू हुई विशाल रैली डीएम कैंप कार्यालय पहुंची।
एडीएम अशोक जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर राष्ट्र विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कन्हैया लाल को न्याय दिला ने में पूरा सनातन धर्म मैदान में उतर गया है और उस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। रैली निकालते युवाओं ने कहा कि जेहादी मानसिकता ने संपूर्ण देश को झकझोरने का काम किया है।
सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। समाज में विद्वेष फैलाने वाले विवादित नारे लगाए जा रहे हैं। शहर की धार्मिक संस्था हरि: शरणम जन प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी ने कन्हैया लाल की हत्या को दु:खद बताया है।
कहा है कि दिवंगत कन्हैया लाल को सच्ची श्रद्धांजलि इसी रूप में होगी कि सनातन धर्म की ध्वजा का युवा शक्ति खुलकर नेतृत्व करे और हम सभी हिंदू विभिन्न विवादों से मुक्त होकर महान हिंदू धर्म का निर्भीकता से विस्तार करें।