पाकिस्तान ने दिया ऋषभ पंत के शतक पे घटिया बयान, भारतीय फैंस हुए बहुत गुस्सा

भारत और इंग्लैंड का दौरा हाल ही में समाप्त हुआ है और इसमें भारतीय टीम ने अखरी मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली थी। उस जीत ने बड़ा हाथ हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रहा था। ऋषभ पंत ने मुश्केली भरी हालत में 125 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का अनोखा बयान सामने आया जिसे भारतीय फैंस बेहत गुस्सा हो गए।
ऋषभ पंत ने उस समय पर इस तरह की पारी खेली, जब भारत रनों का पीछा करते हुए एक समय 72 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांडया के साथ बड़ी साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अब पंत की इस पारी की तुलना एक हिंदी फिल्म के गीत से की है।
पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उसका तो चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक। हम सभी उसके बारे में जानते हैं। वह स्टंपिंग होने से भी बच गया… जोस बटलर भी उसी श्रेणी में आता है। लेकिन मैं निश्चित रूप से यह कहना चाहूंगा कि उनकी बल्लेबाजी शानदार थी, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ, जो संतुलन उन्होंने अपने प्रदर्शन में दिखाया”
उन्होंने आगे कहा की “वो खिलाड़ी जब खेलता है तो सही खेलता है लेकिन जब नही खेलता तब खराब शॉट से आउट हो जाता है और वो बड़े खिलाड़ी की निशानी नही है इसलिए मैंने बार-बार कहा है कि वह विकेटकीपरों के ब्रायन लारा हैं और उन्होंने आज यह साबित कर दिया। कुल मिलाकर, वह मिला जुला प्रदर्शन करता है”