भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह बड़ा खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, सीरीज से भी हुआ आउट

भारतीय टीम को शुक्रवार से वेस्टइंडीज के सामने वन डे क्रिकेट की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उतरेगी। टीम की कमान भी शिखर धवन के हाथों में होगी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। हालांकि, पहले वनडे से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
उल्लेखनीय हैं की भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। जडेजा को वनडे सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया थे लेकिन, अब उन्हें चोट लग गई है। इस वजह से उन्होंने टीम के इंडोर प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था और अब आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये भी तय नही है।
रविंद्र जडेजा की चोट कितनी बड़ी है ये यहां दिखता है की उसने प्रेक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था और इस वजह रविन्द्र जडेजा पहले वन डे में उतर सकते है या नही वो फिलहाल कोई फिक्स नही हुआ हैं। सूत्रों को माने तो रविंद्र जडेजा पहले वन डे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जायेगा।
टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी इसी तरफ इशारा किया है। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने जडेजा की चोट पर अपडेट दिया है और उन्होंने बताया कि भारतीय ऑलराउंडर के घुटने में चोट लगी है और उनकी चोट कितनी गहरी है, बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसका आकलन कर रही है। लेकिन इस बार रविंद्र जडेजा को आराम दिया जायेगा वजह है विश्व कप में फॉर्म में लौटना।